बांधवगढ़: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल, ज़िला अस्पताल में भर्ती
ग्राम गोपालपुर निवासी दीपक बैगा पिता रूप लाल बैगा उम्र 25 वर्ष जरहा स्थित धान मिल से काम समाप्त कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोपालपुर स्कूल के पास एक पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।