शाहनगर: पन्ना-कटनी रोड पर तेल से भरा ट्रक पलटा, चौपरा के पास हड़कंप, स्टेयरिंग फेल होने से खेत में बहा तेल
पन्ना–कटनी मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चौपरा के पास तेल से भरा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। सुबह करीब 6 बजे हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।ट्रक चालक के अनुसार चलते वाहन का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे ट्रक संतुलन खो बैठा और पलट गया। हादसे के बाद ट्रक में लदी कई तेल की पीपियां फूट गईं