दक्षिण पन्ना वनमंडल अंतर्गत रैपुरा रेंज के किशन पाटन के समीप आज मंगलवार शाम करीब 5 बजे डोंगरहाई क्षेत्र में जंगली सुअर के हमले से एक वृद्ध घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हक्का आदिवासी, पिता पिटवा आदिवासी, उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी किशन पाटन, अपने खेत में रखवाली के दौरान जंगली सूअर के हमले का शिकार हो गए, जिससे उनके सिर में चोटें आईं।