हाटा: विस्फोट से दहला देवतहा! खेत फटा, पानी का फव्वारा उछला—सामने आया जमीन के नीचे चल रहा हाईटेक खनिज खोज का रोमांचक रहस्य
विस्फोट से दहला देवतहा! खेत में अचानक हुए तेज धमाके और पानी के ऊंचे फव्वारे ने पूरे सुकरौली क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बाद में पता चला कि यह सेंट्रल गवर्नमेंट से जुड़ी टीम का हाईटेक खनिज व तेल खोज सर्वे है। जमीन में लगाए गए सेंसर और माइक्रो ब्लास्ट से डेटा जुटाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोमांच और उत्सुकता बढ़ गई है।