सिंचाई पानी की मांग को लेकर एक बार फिर किसान सड़कों पर है जिसके चलते मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे किसानों के द्वारा चार में से दो समूह पानी देने की मांग को लेकर घडसाना उपखंड कार्यालय पर धरना लगा दिया। और जमकर नारेबाजी की इस दौरान किसानों ने कहा कि 4 जनवरी से उन्हें चार में से एक समूह है पानी दिया जाएगा जिससे किसानों की फसले खराब होगी।