बमोरी: बागेरी खाद वितरण केंद्र पर सुधार नहीं, किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल रहा
Bamori, Guna | Nov 28, 2025 बागेरी खाद वितरण केंद्र पर खाद की व्यवस्था प्रशासन ठीक नहीं कर पा रहा है 28 नवंबर को भी अधिकांश किसान खाद वितरण केंद्र से बिना खदा व टोकन के वापसलौट गए किसानों में स्कूल लेकर नाराजगी देखने को मिली है|किसानों ने बताया कि बीते रोज दिए गए टोकनों के आधार पर खाद का वितरण किया गया|और नए सिरे से टोकन का वितरण किया गया वह भी 5: बजे तक किया गयाहै|