करछना: दरवारा गांव के सामने स्कॉर्पियो से घायल सेना के जवान की उपचार के दौरान हुई मौत
करछना क्षेत्र के धरवारा गांव के सामने शनिवार तथा रविवार के मध्य रात्रि स्कॉर्पियो सवार लोगों ने भारतीय सेवा के जवान विवेक सिंह पुत्र उमाकांत निवासी धरवारा पर स्कॉर्पियो सवाल लोगों ने पीछे से उनके सिर पर भारी वस्तु से हमला कर अधमरा कर दिया था। घर वाले नेउपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले गए।हालत गंभीर होने पर मिलिट्री हॉस्पिटल लखनऊ भर्ती कराया।