राजगढ़: हल्की बरसात से एसडीएम कोर्ट राजगढ के मुख्य द्वार पर बन जाता है तालाब जैसा दृष्य, अधिवक्ताओं में रोष, लोग परेशान#jansamas
Rajgarh, Churu | Oct 6, 2025 हल्की सी बरसात में ही राजगढ कस्बे के एसडीएम कोर्ट राजगढ़ के मुख्य द्वार के समक्ष भरने वाले बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के अभाव में राजगढ एसडीएम कोर्ट के समक्ष तालाब जैसा दृष्य बन जाता है तथा कोर्ट में आने में अधिवक्ता, स्टाम्प वेंडर व परिवादियों में रोष है। विजेन्द्र भोजाणिया एडवोकेट व रामदयाल स्टाम्प वेडर ने बताया कि हल्की बरसात में ही पानी भर जाता है।