जोकीहाट प्रखंड के डूबा पंचायत में इस बार धान खरीद शुरू होने में देरी से किसानों में भारी नाराज़गी है। किसानों का कहना है कि हर वर्ष पैक्स के माध्यम से धान बेचा जाता है, लेकिन इस बार विभागीय आदेश देर से जारी होने से खरीद प्रक्रिया ठप पड़ी है। किसान आरोप लगाते हैं कि जब बिहार सरकार धान खरीद रही है, तो उन्हें बाजार में औने-पौने दाम पर क्यों बेचना पड़े? निर्धारि