डुमरिया: शेवरा में निर्माणाधीन सड़क में संवेदक की लापरवाही, सड़क बनते ही उखड़ने लगी
Dumaria, Gaya | Dec 29, 2025 डुमरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत शेवरा में डाहा से चनरिया होते हुए बूढ़ी बांध तक निर्माधिन सड़क में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बनते ही पिच कबड़ने लगी। लोगों का कहना है कि इसकी जानकारी ठीकेदार के मुंसी को भी दिया। लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी जो सड़क बनते ही कबड़ने लगी। स्थानीय लोगों ने दबी जुबान में यह भी