रातू: रातू आनंदमयी नगर से बाईक की चोरी
रातू थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।
Ratu, Ranchi | Feb 7, 2024 रातू थाना क्षेत्र के आनन्दमयी नगर स्थित भारत फाइनेंस के बाहर खड़ी अपाची मोटरसाईकिल (जेएच 01 एसी 5841) को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली । जानकारी अनुसार ईटकी रेलवे स्टेशन निवासी कलीम अंसारी अपने दोस्त की बाईक को लेकर भारत फाइनेंस आए हुए थे । सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे जब वह अपने काम कराकर बाहर निकले तो बाईक को गायब पाया। रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है