नगर पंचायत बस्तर के वार्ड क्रमांक 1 महात्मा गांधी वार्ड मांझीपारा एवं बागबहार के सामूहिक प्रयास से माझीपरा बस्तर में राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित माता बोहरिया,झंडा गुड़ी में बड़े धूम धाम से लक्ष्मी जगार का आयोजन किया जा रहा है गुड़ी पुजारी श्री जगत एवं लच्छिन ने बताया कि 8से 9 वर्ष के अंतराल के बाद पुनः इस वर्ष भी लक्ष्मी जगार का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग