देवकुंड थाना क्षेत्र के ओरानी गांव में खाना बना रही एक विवाहिता की मौत करंट लगने से हो गई। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी मंजय कुमार की 23 वर्षीय पत्नी वंदना कुमारी गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे बच्चों के लिए लंच बना रही थी। अचानक इंडेक्सन चूल्हे का स्वीच ऑफ करने गई जिसमें उसे करंट लग गया। मृतका के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं सृष्टि छः वर्ष, शिवम चार वर्ष व श