डूंगला: बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे सहकारिता मंत्री गौतम दक, कार्यक्रमों में की शिरकत
बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भाटो का मिन्नाणा, देवाखेड़ा में श्री पुष्कर जी जाट, श्री ओंकार जी जाट, नपावली में श्री कैलाश जी, तेजपुरिया में श्री राम जी डांगी, बिहारीपुरा में श्री किशन जी अहीर, खेरमालिया में श्री रामनाथ जी के परिवार में, माल्या खेड़ी में चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख श्री गब्बर जी अहीर की पुत्री,के कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने शिरकत की।