धार में इंदौर–दाहोद रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। रेलवे ट्रैक बिछाने के साथ-साथ अब परियोजना के तहत विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिफिकेशन) का कार्य भी पूरी रफ्तार से किया जा रहा है। रेल लाइन के नजदीक ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन के लिए बिजली के खंभे लगाए जाने का काम शुरू हो चुका है।