लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के चीतलों फॉर्म के समीप बुधवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के धनजोड़ी गांव निवासी शमीम अंसारी (55) के रूप में हुई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बुधवार चार बजे ट्रेलर जब्त कर ली है ।