सैनी थाना क्षेत्र के उसरैनापुर निवासी अदित्य शर्मा (30) पुत्र कंचन प्रसाद किसी काम से सैनी गए हुए थे। वहां से लौटते समय शनिवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को तत्काल मंझनपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।