तमनार: जन समस्या को लेकर नागरामुड़ा तमनार के ग्रामीणों ने हुंकराडीपा में किया चक्का जाम #jansamasya
Tamnar, Raigarh | May 27, 2025 भू-अर्जन परिवारों को बेरोजगारी भत्ता देते रोजगार प्रदान, पावर प्लॉट एवं कोयला खदान में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार प्रदान, फ्लाईएश की वजह से पर्यावरण प्रदूषण पर रोक, प्रधान मंत्री आवास योजना में स्वीकृत परिवारों को निर्माण कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी घरघोडा के द्वारा रोक लगा दिया गया है उसे तत्काल निरस्त किया जाए।