पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग स्थित कुर्सियांग में आयोजित 10वीं आईएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे-डो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के नानपारा, बहराइच की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। 9 से 11 जनवरी 2026 तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नानपारा के खिलाड़ियों ने कुमिते वर्ग में तीन पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। यह चैंपियनशिप कुर्सियांग के टाउन कम्युनिटी हॉल में हुआ।