रतलाम: गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्मान, नए साल के पहले देहदानी बने कृष्णापाल, मेडिकल कॉलेज में गूंजा गायत्री मंत्र
रतलाम में रेलवे के पोस्टल डिपार्टमेंट से रिटायर्ड व लेखक कृष्णपाल छप्री के निधन पर उनकी देह को मेडिकल कॉलेज में दान किया। दिवंगत कृष्णपाल छप्री साल 2026 के पहले देहदानी बने। देहदान के पहले शासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गुरुवार को 12:00 बजे के आसपास मेडिकल कॉलेज में गायत्री मंत्र के साथ अन्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।