निवास तहसील मुख्यालय की तीन दिवसीय प्रसिद्ध मड़ई का 25 दिसंबर से चंडी पुजन के साथ आगाज होने जा रहा हैं जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं वही मड़ई स्थल पर मनोरंजन के साधन जैसे मौत का झूला ,ड्रेगन झूला ,आकाशीय झूला,क्रॉस झूला,ब्रेक डांस झूला के साथ अनेकों मनोरंजन के साधन पहुंच चुके है।