घाटो थाना क्षेत्र के सारू बेड़ा में बीते मंगलवार को जंगली हाथियों के कर का शिकार बने डाडी निवासी अमोल कुमार महतो पिता महेंद्र महतो का अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी। बताया जाता है कि अमूल के अलावा एक सुरक्षाकर्मी और एक दो महिलाओं को भी हाथियों ने विभिन्न समय में कुचलकर मार डाला है। इस तरह से कुल चार लोगों की जान हाथियों के हमले में गई है। ।