लाहौल: बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुआ धाँदल पुल यातायात के लिए बहाल
उदयपुर - किलाड़ सड़क पर रविवार रात्रि धांदल नाले में बादल फटने से आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त धांदल वेली ब्रिज को सीमा सड़क संगठन ने वीरवार को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। यह पुल बाढ़ से तकरीबन 30 फीसदी क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में तिंदी सहित पांगी घाटी का लाहौल , कुल्लू, मनाली से संपर्क कट गया था। अब पुल बनने से इन इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है।