पयागपुर: पयागपुर कस्बा के तालाब में मिला मां और दो बेटियों का शव, जांच में जुटी पुलिस
पयागपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विवाहिता निशा व उसकी दो बेटी लाडो व मिस्टी का कस्बा में स्थित तालाब में शव रविवार सुबह मिला।जानकारी होते हो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।परिवार के भाई ने दोपहर 1 बजे आरोप लगाते हुवे कहा कि बेटा न होने पर करते थे प्रताड़ित हत्या कर तालाब में फेक दिया।