बोध गया: महाबोधी मंदिर में बौद्ध परंपराओं की एकता, संवाद और समझ को बढ़ावा देने के लिए मंत्रोच्चार कार्यक्रम संपन्न
Bodh Gaya, Gaya | Dec 24, 2025 बोधगया के महाबोधी मंदिर के बोधि वृद्ध के नीचे विभिन्न बौद्ध परंपराओं के बीच एकता ,संवाद और आपसी समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चौथा पाली संस्कृत मंत्रोचार कार्यक्रम बुधवार की दोपहर 3 बजे संपन्न हुआ।बीटीएमसी सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के पहल कर वर्ष 2022 में इसकी शुरुआत की गई थी।