बोधगया के महाबोधी मंदिर के बोधि वृक्ष के नीचे विश्व शांति को लेकर काग्यू मोनलम चेन्मो पूजा आयोजित है।पूजा को लेकर महाबोधी मंदिर को आकर्षक फूलों और तोरमा से सजाई गई है।पूजा में शामिल होने के लिए यूरोप,एशिया, दक्षिण एवं उतर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल,भूटान सहित कई बौद्ध देशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है।