गाज़ियाबाद: इंदिरापुरम पुलिस ने एटीएम में सनमाइका की पत्ती फंसाकर खाता धारकों के रुपये निकालने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एटीएम में सनमाइका की पत्ती फंसाकर खाता धारकों के रुपये निकालने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो हजार रुपये और सनमाइका की प्लेट बरामद की है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि वैभव खंड स्थित इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।