बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर मोहल्ले के रहने वाले सलीम का 9 वर्षीय बेटा सियान व 4 वर्षीय बेटा रेहान बाथरूम में गैस के गीजर से गर्म पानी से नहा रहे थे। अचानक गैस गीजर की गैस निकली और फिर दोनों बच्चों का दम घुटने लगा। शोर शराबे की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे। दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां 4 वर्षीय रिहान को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।