बालूमाथ: मारंगलोईया ग्राम में हाथियों ने धान की फसल और घरों को नुकसान पहुंचाया, ग्रामीणों में दहशत
बालूमाथ प्रखंड के मारंगलोईया ग्राम में जंगली हाथियों के झूंदने शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर आज शनिवार सुबह 5 बजे तक जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथियों इस दौरान ग्राम निवासी गोपी उरांव करण उरांव जयराम उरांव देवराज उरांव जीवन कुजूर सुरम उरांव अशोक उरांव निर्मल उरांव माधव महतो का घरो को तोड़ दिया और घर में रखें अनाज खा गए तथा लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया l