चूरू शहर के प्रतिभा नगर स्थित सोती भवन में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ। कथा का आयोजन कुमार केशव सेवा प्रन्यास की ओर से किया जा रहा है। कथा प्रारंभ से पहले सुबह 11 बजे बद्रीनारायण मंदिर से भव्य ध्वज एवं कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में पुरुष श्रद्धा के साथ धर्म ध्वजा लेकर आगे-आगे चले, जबकि महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई चली।