खमनोर: डम्पर रिवर्स लेते समय हादसा, पीछे काम कर रहे मजदूर का हाथ कुचला, खमनोर पुलिस थाना ने रिपोर्ट दर्ज
डम्पर रिवर्स लेते समय हादसा, पीछे काम कर रहे मजदूर का हाथ कुचला खमनोर पुलिस थाना ने रिपोर्ट दर्ज। खमनोर पुलिस थाने में एक दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें डम्पर की टक्कर से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थी रतन निवासी धोला का धनेरिया, थाना ने रिपोर्ट में बताया कि डम्पर वाहन के चालक ने पीछे देखे बिना ही वाहन को रिवर्स (पीछे) लिया।