दातागंज: दातागंज नगर में तहसील रोड पर लगा जाम, वाहन घंटों फंसे रहे
शुक्रवार दोपहर 2 बजे के लगभग दातागंज नगर में तहसील रोड पर अधिक भीड़ होने के चलते जाम लग गया। घंटों आवागमन बाधित रहा है। जिसमें कई वाहन फंसे रहे,काफी देर के बाद जाम खुला है। लोगों ने जाम से निकलने के बाद राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि तहसील रोड पर शुक्रवार होने के चलते भारी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।