बाडसा गांव में गोचर भूमि में अज्ञात कारनों से आग लगने से अफरा तफरी मच गई, 8 हेक्टर भूमि में लगी आग से अनेक पेड़ लकड़िया और बाड़े जलकर राख हो गए सूचना से मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार शिवजी राम बावरी एवं पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थानीय लोगों की मदद से 3 घंटे मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।