बेरला: पिकरी मुक्ति धाम से अस्तिथयां गायब, तंत्र-मंत्र की आशंका परिजनों ने थाने में की मौखिक शिकायत, जांच शुरू
बेमेतरा जिले से एक बेहद सनसनीखेज और भावनाओं को झंकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय स्थित पिकरी मुक्तिधाम से अस्थि चोरी की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मृत नाबालिग के परिजनों में भारी आक्रोश है और वे इसे जादू-टोना से जोडक़र देख रहे हैं।मामला बेमेतरा जिला मुख्यालय के पिकरी मुक्तिधाम का है।