गोंडा जिला पंचायत सभागार में रविवार 12 बजे अवध संस्कृति के संरक्षण पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार हुआ। समापन पर महेश कुमार सिंह ने करनैलगंज का नाम बदलकर ‘सूकर खेत’ करने और गोंडा को गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली घोषित करने की मांग उठाई, जिसे हजारों लोगों ने समर्थन दिया। कार्यक्रम में अवध और अयोध्या के इतिहास पर चर्चा हुई और तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।