रहटगांव: युवा ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया जन्मदिन, की नई पहल
आज 6 नवंबर 2025 को 12:00 बजे से रहेगा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 58 यूनिट ट्रक युवा ने डोनेट किया युवाओ ने इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बजरंग दल तहसील अध्यक्ष व व्यापारी नवीन गौर ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में एक नई पहल शुरू की और समाज को नई दिशा प्रदान की जन्म दिवस के इस शुभ अवसर पर फिजूल खर्ची ना करते हो रक्तदान किया।