पुखरायां कस्बे के मौहर देवी मंदिर के निकट अमावस्या पर शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे भंडारे का आयोजन किया गया। आचार्य ने विधिवत पूजन कराया। भंडारे में कस्बे के अलावा, परेहरापुर, सिखमापुर, दलेल नगर, चौकी, बढ़ौली से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान का प्रसाद छका।