खड्डा: कुशीनगर खडडा तहसील क्षेत्र से बड़ी खबर: कमिश्नर की सख्ती से धान क्रय केंद्र सील, विभाग अलर्ट पर
कुशीनगर खडडा तहसील क्षेत्र में कमिश्नर के औचक निरीक्षण ने प्रशासनिक हलचल तेज कर दी है। शीतलापुर धान क्रय केंद्र कमिश्नर के दौरे के दौरान बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाई और केंद्र को तुरंत सील करने का आदेश दिया। साथ ही इस पूरे मामले पर विस्तृत जांच रिपोर्ट भी मांगी है। कमिश्नर ने बूथ संख्या 309 पर SIR कार्यों को देखा।