बरियठ पंचायत में मेहता विकास मंच ने किया कम्बल वितरण इचाक प्रखंड के बरियठ पंचायत में मेहता (कुशवाहा) विकास मंच ने एक सौ कम्बल का वितरण किया। मंच के संरक्षक लखन कुमार मेहता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस कंपकपाती ठंड से गरीबों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों के बीच मंच द्वारा कम्बल बांटकर कुछ राहत दिलाया जा सके। इसलिए मंच द्वारा यह कदम है।