बिलासपुर। अदाणी समूह की बरमाणा एसीसी फैक्टरी में सीमेंट ढुलान में एक बड़ा गोलमाल सामने आया है। फैक्टरी से सीमेंट लेकर रवाना होने वाले ट्रकों की जांच के दौरान एक ऐसा ट्रक पकड़ा गया, जिसमें सीमंेट के 240 के बजाए 321 बैग भरे हुए थे। चोरी-छिपे ढंग से सीमेंट के अधिक बैग ले जाने के इस मामले में ट्रक चालक के साथ फैक्टरी के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी पाई गई है।