धोली मुरौल: कोरीगामा में विद्यालय रसोइया हत्याकांड में एक महिला आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड के कोरिगामा में विद्यालय रसोइया विभा देवी के पीट-पीटकर हत्या मामले में उसके पति दिनेश ठाकुर के बयान पर सकरा पुलिस ने मंगलवार दोपहर दो बजे में एफआईआर दर्ज कर ली। इसमें उसने पट्टीदार मुनचुन ठाकुर, विक्रम कुमार, नूतन देवी, प्रीति कुमारी, डॉली कुमारी, किशन कुमार, काली कुमारी को नामजद किया