झालावाड़ के राडी के बालाजी रोड पर शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे स्कूल बस की टक्कर से दो भाई घायल गए। लोग गए दोनों को उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल लाया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि दुर्गापुर के रहने वाले भाई भरत और जीवन दूध बेचने झालावाड़ आ रहे थे लेकिन बीच मार्ग में स्कूल बस में उनको पीछे से टक्कर मार दी।