खरगापुर: कुड़ीला रोड की स्ट्रीट लाइटें 2 माह से नहीं जल रही, दुकानदारों में आक्रोश, जल्द चालू करवाने की मांग
2 माह से नहीं जल रही कुड़ीला रोड की स्ट्रीट लाइटें, दुकानदारों में काफी आक्रोश, जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट चालू करवाए जाने की मांग की है आपको बता दें कि आज दिनांक 1 जनवरी 2026 को सुबह 9:00 बजे जानकारी देते हुए बताया गया है कि कुडीला रोड के दुकानदारों द्वारा बताया गया कि लगभग दो माह से कुडीला रोड की स्टीट लाइट नहीं जल रही है ।जिससे रात में अंधेरा रहता है