सिलवानी: सिलवानी में रेत से भरे डंपर ने खोया नियंत्रण, खड़ी कार में घुसा, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
रविवार–सोमवार की देर रात स्टेट हाइवे सागर रोड स्थित आरडीएसएस के पास रावत चाय दुकान के बाजू में रेत से भरा एक डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। हादसा इतना तेज था कि डंपर सीधे सड़क किनारे मकान के सामने खड़ी अल्टो कार से जा टकराया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।