चाचौड़ा: चाचौड़ा बीनागंज कृषि मंडी में खाद लेने पहुंचे किसान, धक्का-मुक्की से परेशान, वीडियो वायरल
गुना जिले में रवि फसलों में खाद के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। 1 दिसंबर को चाचौड़ा बीनागंज कृषि मंडी में खाद वितरण केंद्र के वायरल वीडियो सामने आए है। बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ है, लाइन में लगे किसान धक्का मुक्की में परेशान होते नजर आ रहे हैं। वहीं प्रशासन का कहना है सभी केंद्रों पर खाद पर्याप्त है। 1 दिसंबर को गुना में रैक आ रही है।