नौतन प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच के नाम पर अवैध वसूली किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इसको लेकर नौतन प्रखंड की दक्षिणी तेंदुआ पंचायत के मुखिया पति कैलाश मुखिया रिश्वतखोरी के आरोपों पर भड़क गए हैं। उन्होंने रविवार दोपहर करीब दो बजे इस संबंध में नौतन प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को एक लिखित आवेदन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है।