पोलाय कला कृषि उपज मंडी में शनिवार को प्याज के भावों में गिरावट दर्ज की गई। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि प्याज 200 रुपये से लेकर 1370 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी। मंडी में प्याज की आवक 8000 कट्टे दर्ज की गई। भावों में कमी के बावजूद, विभिन्न गुणवत्ता वाली प्याज की बिक्री जारी रही।