परैयाखुर्द में सोमवार रात को पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई। जिसमें पुलिस ने एक घर में बैठकर शराब पी रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही शराब बेचने वाले एक युवक को 5 लीटर देसी महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक की पहचान रंजन कुमार से हुई है। SHO ने बताया कि सभी आरोपियों को मंगलवार संध्या न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।