गोहाना: क्राइम यूनिट गोहाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस ने घर के बाहर गली में खड़े ट्रैक्टर को चोरी करने की घटना मे संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहन पुत्र सूरजभान निवासी आर्य नगर गोहाना, फूलसिंह पुत्र भीखू निवासी बजाना कलां गन्नौर व विनोद पुत्र राम महेर निवासी भाटोल खरकड़ा जिला हांसी के रहने वाले है। इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया