रोहतास पुलिस ने फरार अभियुक्त सुल्तान साह को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा पुलिस ने गुरुवार को शाम क़रीब 6 बजे करीब की रोहतास थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 214/25 के मुख्य अभियुक्त सुल्तान साह, पिता मनोवर साह, निवासी लरईया तिलौथु, थाना तिलौथु, जिला रोहतास को गिरफ्तार कर लिया।